66वीं जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्र एवं छात्रा वर्ग का विधिवत समापन राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय चकचैनपुरा में संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला संरक्षक राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ हरिशंकर गुर्जर, अध्यक्षता निजी सहायक जिला प्रमुख सवाई माधोपुर सुरेश गुर्जर, विशिष्ट अतिथि फिजिकल डिप्टी तेजसिंह जाट रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती पूजन, दीप प्रज्ज्वलन के साथ समापन समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन फुटबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी इस्लामुद्दीन खान शारीरिक शिक्षक ने किया। प्रतियोगिता प्रभारी बनवारी लाल मीना ने बताया की समापन समारोह में आस्थे-द-अखाड़ा, स्काय मार्शल आर्ट, कूड़ो, बॉक्सिंग की स्पर्धाएं आयोजित की गई। जिसमें आस्थे-द-अखाड़ा छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोदीपुरा विजेता, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय चकचैनपुरा उपविजेता रही। छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोदीपुरा विजेता, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जलोखरा उप विजेता रही। बॉक्सिंग में छात्र वर्ग में राजकीय बलिका उच्च प्राथमिक विद्यालय चकचैनपुरा विजेता व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दोंदरी उपविजेता रहे। विजेता टीमों को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर समान्नित किया गया।
मुख्य अतिथि हरिशंकर गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से हमारा व्यक्तित्व निखरता है, प्रतियोगिता में जीत का महत्व तो है, लेकिन हार से बेहतर करने की सीख मिलती है। खेल हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, खेल में हार-जीत से ज्यादा खेल अनुशासन से खेला जाए मायने रखता है। साथ ही विद्यालय में पदस्थापित शारीरिक शिक्षकों को केवल खेल संबंधित कालांश ही दिए जाए। इस मांग को संघ के प्रदेश नेतृत्व के सामने रखकर राज्य सरकार से आदेश जारी करवाने के लिए प्रयासरत रहूंगा। फिजिकल डिप्टी तेज सिंह जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि विधार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। खेल हमारे व्यक्तित्व में निखार लाते हैं। खेलों से छात्रों में नवऊर्जा का संचार होता है, जिससे वह अपने सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर होते हैं।
आज राज्य सरकार का ध्यान विशेष रूप से खेलों पर बना हुआ है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण ओलंपिक खेलों का भी आयोजन किया गया व आगामी चरण में पूरे प्रदेश में शहरी ओलंपिक खेल आयोजित किए जाएंगे। जिससे प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के संयोजक शोभा ताजी प्रधानाध्यापक ने बताया की प्रतियोगिता के सफल संचालन करवाने वाले प्रतियोगिता के खेल प्रभारी कमलेश गुर्जर, रिकॉर्ड संधारण प्रभारी रूपनारायण गुर्जर, विजय नारायण योगी, राहुल सिंह गुर्जर, नरेंद्र शर्मा, शारीरिक शिक्षक पृथ्वी सिंह हाड़ा, मोहम्मद अशरफ खान, सुनील गर्ग, अनिल सिलोलिया, मुस्ताक खान, देवकिशन गुर्जर आदि को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।