15.36 ग्राम स्मै*क के समेत एक हिस्ट्री*शीटर को दबोचा
सवाई माधोपुर: उदेई मोड थाना पुलिस की अ*वैध मा*दक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ राजवीर सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने अ*वैध मा*दक पदार्थ समेत एक हिस्ट्री*शीटर को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने हिस्ट्री*शीटर सद्दाम उर्फ अद्दू पुत्र रफीक निवासी राजीव कॉलोनी उदेई मोड जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से 15.36 ग्राम स्मै*क की जब्त, उदेई मोड पुलिस थाने का भी हिस्ट्री*शीटर है आरोपी सद्दाम, मा*रपीट, चोरी, आ*र्म्स एक्ट, ह*त्या, बला*त्कार, ड*कैती की योजना जैसे करीब डेढ़ दर्ज मामले है दर्ज, पुलिस सहभागी आरोपी काशी मीना की तलाश में जुटी।