भैरू दरवाजे पर श*व मिलने से फैली सन*सनी
सवाई माधोपुर: भैरू दरवाजे पर मिला श*व, श*व मिलने से इलाके में फैली सन*सनी, सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने श*व को कब्जे में लेकर रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में, जहां श*व की शिनाख्त हुई शहर निवासी हेमराज गौतम श्रीजी मंदिर के पास, एसएफएल टीम ने मौके से जुटाएं सबूत, कोतवाली थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में।