सायबर ठ*गी के दो बालकों को किया निरूद्ध
सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस और गंगापुर डीएसटी टीम की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की गई कार्रवाई, पुलिस और डीएसटी टीम ने ऑनलाइन सायबर ठ*गी करने वाले दो बालकों को किया निरूद्ध, पुलिस ने बालकों के पास से तीन मोबाइल किए जब्त, दोनों बालकों द्वारा ग्राहकों से अपनी पहचान छुपाकर टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, प्लस फेसबुक पर रुपयों को एक से सात गुना करने का झां*सा देकर करते थे ठ*गी, दोनों बालकों ने की लाखों रुपयों की ठ*गी, पुलिस जुटी जांच में।