सवाई माधोपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, ग्रामीणों ने वन कर्मचारी से की मा*रपीट
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश गुर्जर पर किया प्रा*ण घा*तक ह*मला, गंभीर अवस्था में मुकेश को कराया अस्पताल में भर्ती, वर्तमान में फलौदी रेंज के कालीघाट नाके पर सहायक वनपाल के तौर पर है पदस्थापित, हालांकि कुछ लोग युवती से छे*ड़छाड़ के बाद मा&रपीट का बता रहे है मामला, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।