रणथंभौर किले में स्लॉथ बी*यर घुसने से मचा हड़*कंप
सवाई माधोपुर: रणथंभौर किले में स्लॉथ बी*यर घुसने से मचा हड़*कंप, आज सुबह अचानक किले में पहुंचा स्लॉथ बी*यर, स्लॉथ बी*यर को अपने बीच देख श्रद्धालुओं में मचा हड़*कंप, वहां मौजूद श्रद्धालुओं में मच गई एक बार भग*दड़, कुछ वनकर्मी और श्रद्धालुओं ने शोर मचाकर भगाया भालू को, वन्यजीवों के मंदिर मार्ग और किले में बार-मूवमेंट से बाद मुश्किलें, वन विभाग की ओर से स्थाई समाधान के लिए जा रहे है प्रयास।