उदेई मोड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक लोगों को दबोचा
सवाई माधोपुर: एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत उदेई मोड थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ राजवीर सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने अ*वैध मा*दक पदार्थ, मोबाइल लू*ट समेत अन्य मामलों में करीब एक दर्जन से भी अधिक लोगों को किया गिर*फ्तार, रिको क्षेत्र में 12.40 ग्राम अ*वैध स्मै*क के साथ एक आरोपी को किया गिर*फ्तार, आरोपी समीर खान निवासी चमनपुरा को किया गिर*फ्तार, पैदल राहगीरों से झप*ट्टा मा*रकर मोबाइल लू*ट के मामले में वांछित समीर खान निवासी राजीव कॉलोनी को किया गिर*फ्तार, इसके साथ ही 3 वारंटी, एक स्थाई वारंटी और 8 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिर*फ्तार, उदेई मोड पुलिस की कार्रवाई से अप*राधियों में मचा हड़*कंप।