पुलिस की स*ट्टा गि*रोह पर बड़ी कार्रवाई, 3 को दबोचा
सवाई माधोपुर: खंडार थाना पुलिस की स*ट्टा गि*रोह पर बड़ी कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने तीन सटो*रियों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने बालकिशन पुत्र सूरजमल निवासी विजय कटला खंडार, राजेश पुत्र हरिकिशन और बलराम पुत्र जगदीश निवासी मीणा मोहल्ला खंडार को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने 36 हजार 160 रुपए की स*ट्टा राशि और स*ट्टा उपकरण किए जब्त, इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम का रहा विशेष योगदान।