रणथंभौर दुर्ग में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट!
सवाई माधोपुर: रणथंभौर दुर्ग में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट!, पदमला तालाब के पास बाघ के पानी पिए हुए दिखाई देने की सूचना, बाद में पाताली मंदिर होते हुए जैन मंदिर की तरफ मूवमेंट होने की सूचना, पूर्व में जैन मंडी के पास श्रद्धालुओं के सामने भी मूवमेंट हुआ था बाघ का, बाघिन एरोहेड की मादा शावक या बाघिन रिद्धि के होने की जाते जा रही आशंका, श्रद्धालुओं द्वारा बाघ के मूवमेंट का बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, हालांकि विकल्प टाइम्स नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि, अगर नहीं दिखाई गंभीरता तो रणथंभौर दुर्ग में बाघ का मूवमेंट साबित होगा जानलेवा।