अ*वैध बजरी से तीन ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
सवाई माधोपुर: खंडार थाना पुलिस की अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने अ*वैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली किए जब्त, पुलिस ने दो चालकों किया गिर*फ्तार, एक ट्रैक्टर चालक और चार अन्य बजरी मा*फिया मौके से हुए फ*रार, पुलिस ने चालक राहुल पुत्र मेमराज मीना निवासी फरिया खंडार और रामकेश पुत्र हरिमोहन मीना निवासी कटार खंडार को किया गिर*फ्तार, पुलिस जुटी मामले की जांच में।