सवाई माधोपुर: क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर एवं प्राकृतिक सोसायटी सवाई माधोपुर के सयुंक्त तत्वाधान में पौधरोपण अभियान की शुरुआत कर ग्राम पाडली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं निजी स्कूल के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा पाडली स्कूल एवं गांव में स्थित मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के 400 पौधों का पौधारोपण एवं ग्रामीणों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण नियंत्रण मण्डल बलजीत मीणा एवं प्रकृतिक सोसायटी कार्यकारी निदेशक रुपिंदर कौर ने स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को पर्यावरण सरंक्षण, पौधरोपण के महत्व के साथ-साथ प्लास्टिक कैरी बैग्स का उपयोग करने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान कर इनका उपयोग नहीं करने हेतु निवेदन किया। इस दौरान राज्य मण्डल के कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता राजकुमार गुर्जर, धर्मराज मीना, पाडली स्कूल का समस्त स्टाफ, हनुमान सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।