सवाई माधोपुर:- जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों एवं जारी एफएचटीसी कार्य की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लक्षित एफएचटीसी की तैयार कार्ययोजना अनुसार कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन योजनाओं पर एफएचटीसी 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत हो गई है। उन सभी गांवों को 100 प्रतिशत एफएचटीसी कर हर घर जल गांव की श्रेणी में लाए।
जिन योजनाओं पर पाईप लाईन का कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है। उन योजनाओं की सूची आगामी समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर ने ग्रीष्मकालीन कन्टीजेन्सी प्लान के तहत सवाई माधोपुर में स्वीकृत नलकूपों पर मोटर पम्प सेट स्थापित कर शीघ्र विद्युत कनेक्शन जारी करवाकर आमजन को पेयजल से उपलब्ध करवाने के निर्देश अधिशासी अभियंता हरज्ञान मीना को दिए।
साथ ही ग्रीष्मकालीन कन्टीजेन्सी कार्य के तहत स्वीकृत सभी पम्प सेट, नलकूपों की सूची, विभाग द्वारा प्रतिदिन सही करवाए जा रहे हैण्डपम्पों की रिपोर्ट साप्ताहिक बैठक के दौरान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में पेयजल संबंधी प्राप्त शिकायतों/प्रकरणों एवं राजस्थान सम्पर्क पॉर्टल पर दर्ज परिवादों की समीक्षा करते हुए सभी प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कर पालना रिपोर्ट जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
सवाई माधोपुर:- राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिला कलक्टर ने कहा कि राजकीय कार्यालयों के लिए भूमि का आवंटन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि राज्य सरकार की मंशानुसार उनका उपयोग जनहित में हो सकें। उन्होंने कहा कि पानी एवं बिजली के संबंधित संरचनाओं के निर्माण हेतु भूमि आवंटन के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि राजस्व के पुराने प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही भी राजस्व अधिकारियों द्वारा अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय में राज्य हित के लंबित राजस्व संबंधी प्रकरणों का प्रभारी अधिकारी द्वारा पैरवी की जाए। ताकि इन प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण राज्य हित में हो सकें। उन्होंने लाईट्स पर दर्ज प्रकरणों के भी सीधे निस्तारण के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए है।
साथ ही जिला राजस्व न्यायालयों में 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 20 वर्षों से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों के प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कार्यालयों में भूमि रूपान्तरण के लंबित प्रकरणों में स्पष्ट रिपोर्ट भिजवानें व उपखण्ड/तहसील कार्यालयों में लंबित प्रकरणों के निधारित समयावधि 90 दिवस में निस्तारण के निर्देश दिए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य ने कार्मिकों के 16 व 17 सीसी प्रकरणों के जवाब जिला कलक्टर कार्यालय को शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने भूमि रूपांतरण, नामांतरण, पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान सहित रास्तों पर अतिक्रमण प्रकरणों के संबंध में उचित कार्यवाही कर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को कार्यालय के भौतिक सत्यापन करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने राज्य सरकार की मंशानुसार सभी राजस्व अधिकारियों को ई-फाईल प्रणाली के तहत ही फाईलिंग कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, एसडीएम मलारना डूंगर बद्रीनारायण, एसडीएम बौंली विनीता स्वामी, एसडीएम खण्डार दामोदर सिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
साक्षात्कार दिनांक -12.06.2024
आवेदन की अंतिम तिथि – 10.06.2024
मो. 946146 2222, 98876 41704