जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के सुपरविजन में उपाधीक्षक यातायात दीपक गर्ग द्वारा साहू नगर स्कूल में उपस्थित अध्यापक व विद्यार्थियों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। जिसमें दुपहिया वाहनों पर हैलमेट लगाकर चलने व चौपहिया वाहनों पर सीट बैल्ट लगाकर एवं कभी भी नशे व गलत दिशा में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करने, यातायात साईन- बोर्ड के अनुसार वाहन चलाने के सम्बन्ध में समझाइश कर यातायात नियमों के बारें में जागरुक किया गया।
हैलमेट व सीटबैल्ट लगाकर वाहन चलाने के लाभ व यातायात नियमों के पालन नहीं करने पर होने वाली दुर्घटनाओं से होने वाली मानव क्षति के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। साथ ही सभी से अपील की गई कि अपने-अपने घर, परिवार, रिश्तेदारों को यातायात नियमों तथा हैलमेट व सीटबैल्ट की उपयोगिता के बारें में जागरुक करे। ताकि सड़क दुर्घटना से होने वाली जन हानि तथा उजड़ते हुए परिवारों को बचाया जा सके। सवाई माधोपुर यातायात पुलिस आपकी यात्रा मंगलमय की कामना करती है तथा यातायात नियमों की पालनार्थ सदैव तत्पर है।
होंडा बाइक का दिवाली ऑफर
होंडा की सवारी, शाही सवारी
सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के डेटा अनुसार – होंडा भारत की नंबर वन टू व्हीलर्स सेलिंग कंपनी
होंडा स्कूटर एक्टिवा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला दो पहिया वाहन
होंडा शाइन भारत की नंबर वन सेलिंग 125cc बाइक
होंडा की विशेषता 2.5 लीटर पेट्रोल रखने की बाध्यता से पाएं मुक्ति
वाहन चोरी होने की टेंशन 0%
होंडा के प्रत्येक वाहन की खरीद पर पाएं लाखों के निश्चित उपहार व लकी ड्रॉ भी
प्रत्येक बाइक व स्कूटर पर ₹1000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर I ₹750 का हेलमेट फ्री
त्योहारों की शाइन, रणथंभौर होंडा के साथ
अधिकृत विक्रेता – रणथंभौर होंडा एसोसिएट MAIN डीलरशिप, मंडी रोड़ SBI बैंक के पास सवाई माधोपुर
मोबाइल न.- +917412855001, +917412855002 +917412855003, +917023939393