पहाड़ी पर पेड़ से लटका मिला युवक का श*व
सवाई माधोपुर: बौंली उपखंड के रवासा गांव में पहाड़ी पर पेड़ से लटका मिला युवक का श*व, सूचना मिलने पर कड़ी मशक्कत के बाद पहाड़ी पर पहुंची पुलिस, तौलिये से फं*दा लगाकर पेड़ से लटका हुआ मिला श*व, प्रथम दृष्टया दो दिन पुराना बताया जा रहा है श*व, पुलिस ने श*व को कब्जे में लेकर उतारा पहाड़ी से नीचे, पुलिस श*व की शिनाख्त के कर रही है प्रयास, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आन के बाद होगा मौ*त के कारणों के खुलासा।