स्कूल के पास धू*म्रपान सामग्री बेचते एक को धरा
सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, पुलिस ने ब्राइटसन स्कूल के पास धू*म्रपान सामग्री बेचते एक व्यक्ति को किया गिर*फ्तार, वहीं व्यक्ति के कब्जे से धू*मप्रान सामग्रियों को किया जब्त, पुलिस ने प्रकाश सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासी कुस्तला जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार।