शिवाड़/सवाई माधोपुर: शिवाड़ क्षेत्र में शाम ढलने के साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली डंपर बनास नदी की तरफ दौड़ने लगते हैं और रात भर अ*वैध बजरी के खनन और परिवहन का खेल जारी रहता है। इस सम्पूर्ण घटनाक्रम से प्रदेश में राज्य सरकार के द्वारा अ*वैध बजरी खनन पर की जा रही सख्ती से रोक के आदेशों और जिले में प्रत्येक सप्ताह ली जा रही समीक्षा बैठकों का कोई प्रभाव नजर नहीं आता है।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि स्थानीय पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर सारसोप से शिवाड़ चौराहा पर रात भर अ*वैध बजरी खनन परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली व डंपर को बेखौफ दौड़ते देखा जा सकता है। इसको देखते हुए बजरी खनन मा*फिया, स्थानीय नेता व पुलिस व प्रशासन के बीच मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता।
महापुरा जामडोली शिवाड़ सारसोंप सड़क मार्ग पर शाम ढलने के बाद तेज गति से ट्रैक्टर-ट्रॉली डंपर दौड़ना शुरू हो जाते हैं और रात भर दौड़ते रहते हैं। जिसके चलते शाम ढलने के बाद इस मार्ग पर राहगीरों व दो पहिया वाहन चालकों को दुर्घटना होने का डर सताता रहता है। क्षेत्र के लोगों ने अ*वैध बजरी खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है।
राधा स्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉक्टर गणपत लाल वर्मा का फिजियोथैरेपी
के क्षेत्र में अग्रणी नाम, सैकड़ों मरीजों का कर चुके उपचार
संपर्क करें:
डॉ. गणपत लाल वर्मा
राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर
पता: सर्किट हाउस रोड, शनिमहाराज मंदिर के सामने, सवाई माधोपुर
संपर्क: +91-7891650872, +91-7014106646
समय: सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक