थ्रेसर मशीन में आने से किसान की हुई दर्दनाक मौ*त
सवाई माधोपुर: थ्रेसर मशीन में आने से किसान की हुई दर्दनाक मौ*त, बाढ़ बढ़ियारा गांव में फसल कटाई के दौरान थ्रेसर मशीन में आया किसान, गांव के ही 45 वर्षीय किसान घनश्याम की हुई मौ*त, घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंचे मौके पर, मलारना डूंगर एसएचओ जितेंद्र सिंह सहित पुलिस जाब्ता पहुंचा घटनास्थल पर, कड़ी मशक्कत के बाद क्षत-विक्षत श*व को निकाला थ्रेसर मशीन से बाहर, फिलहाल श*व को रखवाया मलारना चौड़ सीएचसी, पुलिस के द्वारा करवाया जा था है श*व का पोस्टमार्टम।