तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मा*री टक्कर, हा*दसे में एक युवक की मौके पर ही मौ*त
सवाई माधोपुर: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मा*री टक्कर, हा*दसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही हुई मौ*त, मृ*तक था विजय गुर्जर (24) निवासी सागरवासा, युवक की मौ*त के बाद सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे घटनास्थल पर, मृ*तक के श*व को सड़क पर रखकर किया प्रद*र्शन, पत्नी को संविदा पर नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रद*र्शन, करीब 8 घंटे बाद प्रशासन और परिजनों के बीच बनी सहमति, एसडीएम ज्योत्सना खेड़ा और डिप्टी उदय सिंह मीणा ने की समझाइश, फिलहाल श*व को पहुंचाया मलारना डूंगर सीएचसी, घटना के बाद डंपर चालक हुआ फ*रार, मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भूखा गोज्यारी रोड की है घटना।