पुलिस और बजरी माफि*याओं में झ*ड़प, झ*ड़प के दौरान ट्रैक्टर चालक की मौ*त
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले में आधी रात को हुआ बवाल, अ*वैध बजरी परिवहन को लेकर की जा रही गश्त के दौरान हुआ बवाल, चौथ का बरवाड़ा थाना अंतर्गत डिडायच बनास पुलिया पर हुआ हा*दसा, चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बजरी मा*फिया द्वारा खनन और परिवहन की मिल रही थी शिकायत, ऐसे में स्पेशल टीम ने थाना क्षेत्र में आकस्मिक छापा मा*रा, पुलिस की गाड़ी को देख ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागने लगे थे चालक, ट्रैक्टर पीछे करते समय एक चालक आया ट्रैक्टर की चपेट में, घटना में चालक की हुई मौ*त, इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एक गाड़ी को किया आग के हवाले।