सायबर ठ*गों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 को पकड़ा, एक निरूद्ध
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कोतवाली थाना पुलिस की सायबर अप*राधियों को लेकर बड़ी कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ हरलाल सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने सायबर ठ*गी के 4 आरोपियों को किया गिर*फ्तार, वहीं एक बालक को किया निरूद्ध, पुलिस ने आरोपी मनोज बैरवा पुत्र हेमराज बैरवा निवासी ऐकट सपोटरा जिला करौली, सोनू पुत्र हेमराज निवासी माधोराजपुरा सपोटरा, जिला करौली, जौनसिंह मीना पुत्र मनीष मीना निवासी माधोराजपुरा सपोटरा जिला करौली और वीरेन्द्र मीना पुत्र रुकमकेश मीना निवासी रूपपुरा सपोटरा जिला करौली को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर की कार्रवाई, आरोपियों के पास से 9 मोबाइल, एक लैपटॉप, 4 मोबाइल चार्जर, केबल, एक लैपटॉप चार्जर, एक की बोर्ड, एक माउस और दो पावर बोर्ड किए जब्त, पुलिस ने फ्रॉड की राशि 1 लाख 25 हजार 400 रुपए नगद किए जब्त, आरोपी ऑनलाईन ड्रिम इलेवन पर आईड़ी बनाकर टीम जीताने तथा न्यू*ड़ वीड़ीयो डालकर प्रलोभन देकर लोगो के साथ फ*र्जी तरीके से धो*खाधड़ी कर सायबर अप*राध को देते थे अंजाम, आरोपी ग्राहकों से अपनी पहचान छुपाते हुए फोन /इंटरनेट के माध्यम, से लुभावने विज्ञापन के द्वारा लोगों को करते थे गुमराह, अप*राधी सायबर फ्रॉ*ड से प्राप्त रुपये बूकी की आईड़ी से पेट्रोल पंप के खाते में डलवाकर 10 प्रतिशत नकद कमीशन देकर निकलवाते थे।