एसडीएम के नाम पर घू*स मांगने वाले बाबू के खिलाफ चालान पेश
कोटा: एसडीएम के नाम पर घू*स मांगने वाले बाबू के खिलाफ चालान पेश, जुलाई 22 में कोटा एसीबी को मिली थी शिकायत, जमीन से जुड़े वाद में स्टे ऑर्डर के लिए एसडीएम हिंडौन के बाबू ने मांगे थे 1.3 लाख रुपए, हालांकि शक होने के बाद बाबू संजय ने नहीं की थी घू*स, एएसपी विजय स्वर्णकार ने जांच के बाद आज किया चलाना पेश।