कोटा में बहन को मैसेज कर फं*दे पर लटका नीट स्टूडेंट
कोटा: कोटा में फिर एक नीट स्टूडेंट ने की आ*त्मह*त्या, छपरा बिहार निवासी नीट छात्र ने की आ*त्मह*त्या, कुछ दिन बाद होने वाला था नीट का एग्जाम, सुसा*इड नोट भी मिला पुलिस को, सुसा*इड नोट में लिखा- “आप लोगों की कोई गलती नहीं, ना ही नीट पेपर वजह, मेरा नाम, मेरी फोटो और परिवार का नाम ना आए मीडिया में”, एक साल से कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र, घटना आज मंगवाकर सुबह 6 बजे कुन्हाड़ी थाना इलाके के एक निजी हॉस्टल की है, कुन्हाड़ी थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में।