कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने मा*दक पदार्थों की त*स्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले से करीब डेढ़ लाख रुपए की अ*फीम जब्त की है। टीम ने एक आरोपी को गिर*फ्तार किया है। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर जयपुर टीम ने 25 अप्रैल को बस्सी तहसील के संग्रामपुर गांव में छापेमा*री की है।
एक मकान की तलाशी में 1 किलो 85 ग्राम अफी*म बरामद हुई। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एक व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिर*फ्तार किया गया है। CBN की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है कि न*शे की यह खे*प कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी।