फा*यरिंग के दो मामलों में दो आरोपियों को धरा
सवाई माधोपुर: सदर गंगापुर सिटी थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ बनी सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने फा*यरिंग के मामले में दो आरोपियों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी अवधेश मीना पुत्र हरिसिंह मीना निवासी मीना बड़ौदा वजीरपुर और विकास पुत्र हरिमोहन मीना निवासी में मीना बड़ौदा वजीरपुर को किया गिर*फ्तार, अवधेश मीना पीलोदा और कुंदगांव जिला करौली में फाय*रिंग की घटना में चल रहा था फ*रार, पुलिस की टीमें बद*माशों का एक सप्ताह से कर रही थी पीछा, पुलिस ने दोनों आरोपियों को वेन्यू गाड़ी सहित महावीरजी थाना इलाज से दबोचा, एसपी कार्यालय द्वारा दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम था घोषित।