जयपुर: जयपुर में पड़ोसी युवक द्वारा एक युवती से रे*प करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वि*रोध करने पर आरोपी पड़ोसी ने शादी करने का वादा किया। आरोपी युवती को धो*खा देता रहा और छह महीने तक दे*हशो*षण करता रहा। इसके बाद पीड़िता ने जयसिंहपुरा खोर थाने में आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी पड़ोसी को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर की रहने वाली 24 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉलोनी में रहने के कारण आरोपी को वह जानती थी। रास्ते में आने-जाने के दौरान आरोपी ने उससे बातचीत करना शुरू कर दिया। बातचीत कर आरोपी ने धीरे-धीरे उससे दोस्ती कर ली। मिलने बुलाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। वि*रोध करने पर शादी करने का वादा किया।
शादी करने का झां*सा देकर पिछले 6 महीने से दे*हशोष*ण करता रहा। प्रेग्नेंट होने पर पीड़िता के दबाव बनाने पर शादी करने से मना कर दिया। शादी की कहने पर मा*रने-पी*टने की ध*मकी देने लगा। धो*खे का एहसास होने पर पीड़िता ने जयसिंहपुरा खोर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल करवाकर शुक्रवार रात आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।
राधा स्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉक्टर गणपत लाल वर्मा का फिजियोथैरेपी
के क्षेत्र में अग्रणी नाम, सैकड़ों मरीजों का कर चुके उपचार
संपर्क करें:
डॉ. गणपत लाल वर्मा
राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर
पता: सर्किट हाउस रोड, शनिमहाराज मंदिर के सामने, सवाई माधोपुर
संपर्क: +91-7891650872, +91-7014106646
समय: सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक